मैक्सवेल को हीरोगिरी दिखाना पड़ गया भारी, चेहरे से टकराई चहल की गेंद; देखें VIDEO

Updated: Mon, Oct 17 2022 13:17 IST
Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अतरंगी शॉट मारने के लिए जाने जाते हैं। ब्रिसबेन में खेले जा रहे वॉर्मअप मैच में भी यहीं देखने को मिला। मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ 16 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। इसी दौरान मैक्सेवल को हीरोगिरी दिखाते हुए रिवर्स स्वीप शॉट खेलना भारी पड़ गया। यह गेंद मैक्सवेल के बैट से टकराकर सीधा उनके चेहरे पर जाकर लगी थी।

मैक्सवेल के चेहरे पर लगी गेंद: यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर में घटी। इस ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्सवेल रिवर्स स्वीप करके गेंद को बॉउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन इस दौरान वह फेल हो गए और चहल की गेंद उनके बैट से टकराकर सीधा उनके फेस पर जा लगी। यह गेंद बल्लेबाज़ की आंख को गंभीर चोट पहुंचा सकती थी, लेकिन अच्छी खबर यह रही कि मैक्सवेल को गंभीर चोट नहीं आई और वह एक बार फिर बल्लेबाज़ी करते दिखे।

मैक्सवेल ने किया कमबैक: इस घटना के दौरान जहां ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर थोड़ा घबराया हुआ नज़र आया, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कमाल की वापसी भी की। इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एक बार फिर चहल और मैक्सवेल आमने-सामने थे, इस बार बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ को निशाने पर लिया और एक के बाद एक लगातार दो चौके जड़ दिये।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इंडिया ने जीता रोमांचक मैच: अभ्यास मुकाबले के रिजल्ट की बात करें तो यह मैच भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज में जीता। ब्रिसबेन के मैदान पर भारत ने 186 रन बनाए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टारगेट का पीछा करते हुए 177 रनों पर पूरी तरह ढेर हो गई। लास्ट ओवर में मेजबानों के चार विकेट गिरे। यह ओवर अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने फेंका था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें