VIDEO: 'ये कैसी विकेटकीपिंग कर रहे थे ऋषभ पंत', रोहित शर्मा को जोर से लगी गेंद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी के दौरान पहले ओवर में दीपक चाहर की एक गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों से टकराकर सीधा कप्तान रोहित शर्मा के शरीर पर लगी। बॉल लगने के बाद रोहित थोड़ा दर्द में दिखे, लेकिन बाद में वह मुस्कुराते नज़र आए। यही कारण हैं अब इस घटना की वीडिया वायरल हो रही है।
कई बार चोटिल हुए रोहित शर्मा: सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान को कई बार चोट लगी। रोहित-ऋषभ की घटना से पहले मेजबानों की बल्लेबाज़ी के दौरान पार्नेल के ओवर की एक गेंद सीधा रोहित के हाथों से टकराई थी। इस घटना के बाद रोहित बुरी तरह दर्द में दिखे और उन्हें फिजियो की मदद भी लेनी पड़ी थी।
नाक से निकला था खून: साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान 11वें ओवर में अचानक रोहित शर्मा की नाक से खून निकलने लगा था। इसे दिनेश कार्तिक ने नोटिस किया। डीके ने तुरंत फिजियो को मैदान पर बुलाया जिसके बाद भारतीय कप्तान को मैदान के बाहर जाना पड़ा था। लेकिन मैदान छोड़ने से पहले रोहित अपने गेंदबाज़ हर्षल पटेल को फील्डिंग प्लेसमेंट के बारे में समझाते नज़र आए थे।
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। उन्होंने 116.22 की स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। हालांकि गुवाहाटी की पिच के हिसाब से यह एक काफी धीमी इनिंग थी। रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव(61), केएल राहुल(57), और विराट कोहली(49) ने तेजी से रन बनाए। यह मैच मेजबानों ने 16 रनों से जीता।