Ankit Kumar ने निकाली Digvesh Rathi की हेकड़ी, DPL के मैच में लड़ाई के बाद जड़े दो लंबे-लंबे छक्के; देखें VIDEO

Updated: Wed, Aug 06 2025 18:59 IST
Image Source: Google

Ankit Kumar And Digvesh Rathi Video: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) टूर्नामेंट के सातवें मुकाबले में बीते मंगलवार, 5 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस (West Delhi Lions) ने अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstarz) को 15.4 ओवर में 186 रनों का लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच वेस्ट दिल्ली के ओपनर बैटर अंकित वर्मा (Ankit Kumar) ने विपक्षी गेंदबाज़ दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) को आईना दिखाते हुए एक के बाद एक दो बड़े छक्के जड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरी घटना वेस्ट दिल्ली लायंस की इनिंग के 5वें ओवर से शुरू हुई। यहां दिग्वेश राठी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए अपना दूसरा ओवर करने आए थे जिसकी आखिरी गेंद डालते हुए वो अचानक से रुक गए।

दिग्वेश को ऐसी हरकत करती देख बल्लेबाज़ अंकित वर्मा ने उन्हें गेंदबाज़ के अंदाज़ में ही सबक सिखाने का फैसला किया और जैसे ही दिग्वेश दोबारा बॉल डालने आए, इस बार वो (अंकित वर्मा) अचानक से विकेट के सामने से हट गए। बस इतना ही था, कि दिग्वेश बैटर पर गुस्सा करने लगे और उन्हें कुछ कहते नज़र आए।

गौरतलब है कि अंकित वर्मा ने तब दिग्वेश राठी को कुछ नहीं कहा, लेकिन इसके बाद वेस्ट दिल्ली लायंस की इनिंग के 12वें ओवर में जब वो दोबारा गेंदबाज़ी करने आए तब इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने दिग्वेश को आईना दिखाया और एक के बाद एक दो बड़े छक्के मारे।

उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ और फिर तीसरी गेंद पर डीप मिड विकेट की तरफ तगड़ा शॉट खेलकर बॉल को बाउंड्री के बाहर भेजा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इस मुकाबले में अंकित कुमार ने वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए शानदार पारी खेली और 46 बॉल खेली और 11 चौके 6 छक्के जड़ते हुए पूरे 96 रन ठोके। उन्हें अपनी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। बात करें अगर दिग्वेश राठी की तो उनके लिए ये मैच काफी कठिन रहा क्योंकि वो 3 ओवर में 33 रन देकर कोई भी विकेट नहीं चटका सका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें