Beau Webster ने Xavier Bartlett को मारा 105 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, Ninja Stadium की छत पर गिरी गेंद; देखें VIDEO

Updated: Wed, Jan 14 2026 21:06 IST
Beau Webster

Beau Webster 105 Meter Six: होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) ने बुधवार, 14 जनवरी को निंजा स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के खिलाफ 43 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज़ जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) को 105 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना होबार्ट हरिकेंस की पारी के दूसरे ओवर में घटी। ब्रिस्बेन हीट के लिए ये ओवर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ जेवियर बार्टलेट करने आए थे जिनकी दूसरी ही गेंद पर ब्यू वेबस्टर ने अपने इरादे साफ किए और आक्रमकता दिखाकर लॉन्ग ऑन की तरफ 105 मीटर का छक्का ठोका।

BBL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ब्यू वेबस्टर के इस सिक्स का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि होबार्ट हरिकेंस का ये बल्लेबाज़ कदमों का सहारा लेकर बॉल की लाइन पर जाता है और फिर गेंद को अपने बैट से मिडिल करके हवाई यात्रा पर भेज देता है। खास बात ये भी है कि ब्यू वेबस्टर के बैट से बॉल इस कदर मिडिल होती है कि वो सीधा निंजा ग्राउंड की छत पर गिरती है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर BBL 15 सीजन के 35वें मुकाबले की तो निंजा ग्राउंड पर होबार्ट हरिकेंस की टीम ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद ब्रिस्बेन हीट ने नाथन मैकस्वीनी (49) और मैट रेन्शॉ (37) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम के लिए बेन मैकडरमॉट (59) और ब्यू वेबस्टर (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद होबार्ट की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन ही जोड़ पाई और आखिरी में 3 रनों से ये मुकाबला हार बैठी। हालांकि इन सब के बावजूद होबार्ट हरिकेंस की टीम सीजन के पॉइंट्स टेबल पर 10 मैचों में 6 जीत और 13 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं। बात करें अगर ब्रिस्बेन हीट टीम की उनके नाम 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक दर्ज है और वो पॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें