4,4,4,4: दादागिरी पर ही उतर आए बेन डकेट, कैरेबियाई बॉलर को लगातार मारे चार चौके; देखें VIDEO
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ट्रेंट ब्रिज, नॉर्टिंघम में खेला जा रहा है जिसमें वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के पहले ही ओवर में मेजबान टीम को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली (Zak Crawley) को जीरो पर आउट करके बड़ा झटका दिया, लेकिन इसके बाद मैदान पर बेन डकेट (Ben Duckett) शो देखने को मिला क्योंकि उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में अपनी बैटिंग से तबाही ही मचा दी।
टेस्ट को बना दिया टी20
जी हां, अपने साथी सलामी बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद बेन डकेट दादागिरी के मूड में ही उतर आए। आलम ये था कि उन्होंने वेस्टइंडीज के पिछले मैच के सबसे कामियाब बॉलर जायडेन सिल्स को ही रौंदना शुरू कर दिया।
उन्होंने जायडेन सिल्स के पहले ही ओवर में उन्हें टारगेट किया और कैरेबियाई बॉलर को अपनी दादागिरी दिखाते हुए एक के बाद एक लगातार चार बॉल पर चार चौके जड़ डाले। ये देखने लायक नजारा था क्योंकि बेन डकेट ऐसी आक्रमक बैटिंग किसी टी20 गेम में नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में कर रहे थे। खास बात ये भी थी कि उन्होंने जायडेन सिल्स को सभी शॉट अपना जोर दिखाकर नहीं बल्कि टाइमिंग करके मारे थे।
इंग्लैंड ने रचा इतिहास
बेन डकेट की तूफानी इनिंग के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 4.2 ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा किया जो कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज है।
ये भी जान लीजिए कि इस मैच में बेन डकेट भी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। उन्होंने महज 32 बॉल पर ये कारनामा किया है और वो अभी भी मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। ऐसे में ये इंग्लिश खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।
टीमें:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।