Lord's टेस्ट में दर्द से तड़प गए Ben Stokes, मोहम्मद सिराज ने सबसे खतरनाक बॉल डालकर रोक दी थी सांसे; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jul 14 2025 13:15 IST
Ben Stokes

Ben Stokes Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने लॉर्ड्स टेस्ट (ENG vs IND 3rd Test) के चौथे दिन अपनी दूसरी इनिंग में 96 गेंदों का सामना करके 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने एक मुश्किल समय में इंग्लैंड के लिए ये रन बनाए हालांकि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने उन्हें अपनी रफ्तार के दम पर दिन में तारे दिखा दिए और वो बुरी तरह चोटिल होते-होते बचे।

इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें बेन स्टोक्स दर्द से तड़पते नज़र आ रहे हैं। आलम ये था कि वो इतना दर्द में होते हैं कि अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पाते और कुछ ही देर में जमीन पर ही लेट जाते हैं। इसी बीच उनके साथी खिलाड़ी जो रूट उन पर हंसते कैमरे में कैद होते हैं। 

दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड की इनिंग के 29वें ओवर में घटी। ये ओवर टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज कर रहे थे जिन्होंने आखिरी गेंद राउंड द स्टंप से डिलीवर करके बेन स्टोक्स को उनकी बॉडी पर फेंका था। यहां इंग्लिश कैप्टन सिराज की बॉल की रफ्तार और बाउंस का सही अंदाजा नहीं लगा पाते जिसके कारण वो सीधा उनके शरीर पर आकर लगती है।

इसके बाद तो मानो बेन स्टोक्स की सांसे ही अटक जाती है और वो कुछ ही देर में दर्द से तड़पते हुए जमीन पर लेट जाते हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि बेन स्टोक्स को बहुत गंभीर इंजरी नहीं होती और वो थोड़ी देर बाद खडे़ होकर वापस बैटिंग करना शुरू कर देते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर लॉर्ड्स टेस्ट की तो इंग्लैंड ने टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है जिसका पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 58 रन बनाए। यहां से उन्हें ये मैच जीतने के लिए मुकाबले के आखिरी दिन 90.2 ओवर में 135 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड को जीत प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया के 6 विकेट चटकाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें