VIDEO: ऋषभ पंत ने बेन स्टोक्स को सिर के ऊपर से मारा सनसनाता चौका, देखने लायक था इंग्लिश कैप्टन का रिएक्शन
ENG vs IND 1st Test: भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन मैदान पर अपनी बैटिंग से छा गए। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने नंबर-5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिन के खेल के अंत तक 102 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 65 रन ठोके। इसी बीच एक ऐसा नज़ारा भी देखने को मिला जब इंग्लिश टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी ऋषभ पंत से प्रभावित नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 53वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटी। ऋषभ पंत मैदान पर यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद आए थे और उन्होंने अपनी इनिंग की दूसरी ही गेंद पर इंग्लैंड के कैप्टन बेन स्टोक्स को आगे बढ़कर सिर के ऊपर से एक सनसनाता चौका जड़ दिया।
स्टार स्पोर्ट्स ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ऋषभ पंत के इस करारे शॉट का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स इंडियन बैटर का ये अंदाज देखकर पूरी तरह शॉक हो जाते हैं और फिर हंसते हुए रिएक्ट करते हैं। स्टोक्स के इस रिएक्शन से ये साफ है कि उन्हें कहीं ना कहीं ये अदाजा था कि पंत ऐसा कुछ जरूर करेंगे, लेकिन इतना जल्दी और उनके खिलाफ ही कर देंगे शायद ये पता नहीं था। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन के खेल की तो यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की, वहीं गिल 175 गेंदों में 127 रन बनाकर पहले दिन नाबाद पवेलियन लौटे। इससे पहले भारत के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की शानदार पारी खेली।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।