VIDEO: 23 साल के खिलाड़ी को बेन स्टोक्स ने बताया इंग्लैंड का विराट कोहली, पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां

Updated: Thu, Dec 15 2022 11:48 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें इंग्लिश टीम ने मुल्तान टेस्ट के बाद 2-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान में 23 वर्षीय इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक्स रन मशीन बने हुए हैं। ब्रूक्स ने रावलपिंडी और मुल्तान टेस्ट में अब तक कुल 357 रन जड़े हैं। कप्तान बेन स्टोक्स युवा बल्लेबाज़ से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने मुल्तान में जीत के बाद हैरी ब्रूक्स को विराट कोहली की तरह थ्री फॉर्मेट प्लेयर बताया। 

पाकिस्तान इंग्लैंड टेस्ट मैच के बाद इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने SKY Sports से बातचीत करते हुए विराट कोहली और हैरी ब्रूक्स की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वह उन दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक है जिसे आप सभी फॉर्मेट में खेलता देखते हैं, आप उसे हर जगह सफल होते हुए देख सकते हैं। यह शायद थोड़ी बड़ी बात है, लेकिन विराट कोहली उन लोगों में से हैं जिनकी तकनीक सरल है और वह हर जगह काम करती है। वह विपक्ष पर जो दबाव डालते हैं, हम वैसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रूक्स भी एक ऐसा ही खिलाड़ी है जिसकी तकनीक तीनों फॉर्मेट के अनुकूल है, वह हमेशा विपक्ष पर दबाव डालना चाहता है और उसने इंग्लैंड के लिए एक और मैच जीता है।'

टेस्ट में खेल रहे हैं टी20: हैरी ब्रूक्स पाकिस्तान की जमी पर धमाल मचा रहे हैं। अब तक टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों के बाद ब्रूक्स के नाम 89.25 की औसत के साथ कुल 357 रन दर्ज हैं। सीरीज में उनका स्ट्राइक रेट 101.70 का रहा है। यह दर्शाता है कि कैसे ब्रूक्स टेस्ट फॉर्मेट में भी टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। रावलपिंडी टेस्ट में 23 वर्षीय बल्लेबाज़ ने 153 रनों की तूफानी पारी भी खेली थी। अब तक वह सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: क्या 35 साल के रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में कर सकते हैं बल्लेबाज़ी? जानिए जवाब

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के बारे में बात करें तो उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर अपनी 72वीं सेंचुरी पूरी की। टेस्ट क्रिकेट में विराट ने 27 शतक और 28 अर्धशतक के दम पर कुल 8074 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 12471 और टी20 क्रिकेट में 4008 रन दर्ज हैं। विराट कोहली के आंकड़ें असाधारण नज़र आते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें