भागते हुए आया और उड़ते हुए लपक लिया Superman Catch, छोटे से लड़के का बवाल Video हुआ Viral

Updated: Mon, Aug 12 2024 13:14 IST
Benjamin Sleeman Catch

Benjamin Sleeman Catch: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई फ्लाइंग कैच देखे होंगे। ये वो कैच होते हैं जिसमें एक फील्डर हवा में ऐसी छलांग लगाकर बॉल लपकता कि जैसे वो हवा में उड़ रहा हो। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। इस बार 15 साल की उम्र से भी छोटे लड़के ने एक क्लब मुकाबले में ये करिश्माई कैच पकड़ा है।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, बीते रविवार को इंग्लैंड में एक चैरिटी क्रिकेट टूर्नामेंट (बनबरी फेस्टिवल) खेला गया था जिसमें Cornwall U14 Boys vs Somserset Wyverns के बीच मुकाबला हुआ। इसी बीच 15 साल से भी छोटी उम्र के खिलाड़ी जिसका नाम है बेन स्लीमन, उन्होंने ये अद्भूत कैच पकड़ा।

इंग्लैंड के समरसेट क्रिकेट क्लब ने बेन स्लीमन के कैच का वीडियो अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा किया है जिसमें देखा जो सकता है कि वो लॉन्ग ऑन की तरफ फील्डिंग कर रहे थे। इसी बीच स्पिनर की बॉल पर बैटर ने एक बेहद ही तगड़ा शॉट मारा जिसके बाद बॉल हवा में उड़ते हुए तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ऐसे में गेंद को हवा में देखकर बेन स्लीमन ने तेजी से दौड़ लगाई और फिर अचानक से लंबी कूद मारकर हवा में उड़ते हुए गेंद को लपक लिया। जब उन्होंने ये कैच पकड़ा तब वो पूरी तरह हवा में थे मानो वो उड़ रहे हो। इसके बाद वो जमीन पर भी गिरे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंद को नहीं छोड़ा यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले से जुड़ी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है क्योंकि इस मैच का स्कोरकार्ड का कोई रिकॉर्ड नहीं मिल सका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें