हवा में लहराई भुवी की गेंद, स्विंग किंग के सामने बेबस दिखे ऋद्धिमान साहा; देखें VIDEO
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार अपनी लहराती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान करते हैं। ऐसा ही एक बार फिर मैदान पर देखने को मिला। आईपीएल 2023 के 62वें मुकाबले में भुवनेश्वर ने नई गेंद को अपने इशारों पर लहराया और गुजरात टाइटंस की इनिंग के पहले ही ओवर में ऋद्धिमान साहा को आउट करके विपक्षी टीम को बड़ा झटका दिया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हेनरिक क्लासेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम के अनुभवी गेंदबाज़ ने पहले ही ओवर में बड़ी सफलता प्राप्त की। भुवनेश्वर ने पहले ओवर की तीसरी गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर करके बाहर की तरफ स्विंग करवाया था। यहां ऋद्धिमान साहा चमका खा गए। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी गेंद को खड़े-खड़े खेलने की कोशिश करता नज़र आया जिसके दौरान गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा स्लिप पर खड़े फील्डर के हाथों में पहुंच गई।
ऋद्धिमान साहा 3 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं भुवनेश्वर ने इस ओवर में महज 5 रन देकर एक सफलता हासिल की। बता दें कि इस मैच में गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में साईं सुदर्शन और दासुन शनाका की एंट्री हुई है। विजय शंकर चोटिल हैं जिस वजह से वह मुकाबला का हिस्सा नहीं बन सके। वहीं बात करें अगर सनराइजर्स हैदराबाद की तो टीम की प्लेइंग इलेवन में ग्लेन फिलिप्स की जगह मार्को जानसेन को जोड़ा गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद सब्सीट्यूट: अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील होसेन, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी
गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद
Also Read: IPL T20 Points Table
गुजरात टाइटंस सब्सीट्यूट: यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी