भुवनेश्वर कुमार की सनसनाती गेंद पर चकराए मेहदी हसन, हुए क्लिन बोल्ड

Updated: Sun, Feb 12 2017 16:08 IST

12 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। मैच के चौथे दिन भारत ने 4 विकेट पर 159 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी जिसके तहत बांग्लादेश की टीम को टेस्ट मैच जीतने के लिए 459 रन का लक्ष्य दिया। यह खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर

बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 388 रन पर ऑल ऑउट हुई। बांग्लादेश के तरफ से कप्तान  मुशफ़िकुर रहीम ने 127 रन की लाजबाव पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने

बांग्लादेश की पारी जब आज सुबह शुरु हुई तो भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाजी कर कल के नॉट आउट रहे बल्लेबाज मेहदी हसन को भुवी ने अपनी इंगस्विंग गेंद पर क्लिन बोल्ड कर दिया। भुवनेश्वर कुमार की यह गेंद बेहद ही खूबसूरत थी जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। दृष्टिहीन टी- 20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर बना चैंपियन

आपको बता दें कि मेहदी हसन और मुशफ़िकुर रहीम ने बांग्लादेश के 7वें विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप कर ली थी और ऐसा लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज कहीं चौथे दिन ज्यादा देर तक बल्लेबाजी ना कर लें। लेकिन कोहली ने भुवनेश्वर कुमार को आज सुबर पहला ही ओवर देकर शानदार काम किया और भुवी ने अपनी फनफनाती गेंद पर मेहदी हसन को 51 रन पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी। धोनी लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास, इस सीरीज के बाद कर सकते हैं ऐलान

यहां देखिए भुवनेश्वर कुमार की फनफनाती गेंद जिसकर मेहदी हसन हुए बोल्ड..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें