जिम्बाब्वे का ऑलराउंडर बना शुभमन गिल का दीवाना, प्रेस कॉन्फेंस में दिखाई गिल की टी-शर्ट; देखें VIDEO

Updated: Tue, Aug 23 2022 13:23 IST
Brad Evans

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर ब्रैड इवांस ने सोमवार को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इवांस ही वही खिलाड़ी थे जिनकी वज़ह से इस मैच में भारतीय टीम 300 रनों का स्कोर मेजबानों के सामने खड़ा नहीं कर सकी। हालांकि इसका ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से मात दी। इस मैच के बाद ब्रैड इवांस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल की टी-शर्ट के साथ पहुंचे और खुलासा करते हुए बताया कि वह भी गिल के काफी बड़े फैंस में से एक हैं।

ब्रैड इवांस ने प्रेस कॉन्फेंस में बातचीत करते हुए शुभमन गिल पर अपनी राय रखी। वह बोले, 'हां निश्चित रूप से, गिल ने सीरीज का रिजल्ट डिसाइड में अहम भूमिका निभाई। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। यही वज़ह है मुझे उनकी टी-शर्ट मिल गई और अब मैं उनके खिलाफ खेल रहा हूं। शुभमन गिल वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं।'

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर ने भारतीय युवा बल्लेबाज़ की तारीफ करते हुए अपना बयान दिया। वह आगे बोले, 'जब वह सिंगल लेते है। वो उसे जिस दिशा में मारना चाहते हैं, वहीं जोर से मारते हैं। यह स्किल्स काफी सालों की प्रैक्टिस के बाद आती है। जब मैं उन्हें देखता हूं तब सोचता हूं गिल बेहद ही अच्छे खिलाड़ी है। यही कारण है मैं उनका फैन हूं। मैंने उन्हें टीवी पर आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया में देखा जहां उन्होंन टेस्ट सीरीज जीती थी। उनके साथ खेलना काफी अच्छा था।'

बता दें कि बैड इवांस ने यह भी बताया कि मुकाबले के बाद उन्होंने शुभमन गिल के साथ अपनी टी-शर्ट भी बदली, लेकिन यह काफी जल्दी-जल्दी हुआ और आखिरी में उन्हें गिल की टी-शर्ट मिल गई। गौरतलब है कि इस सीरीज में शुभमन गिल ने 3 मैचों में 245 रन बनाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें