KL Rahul ने Chris Woakes के सामने टेके घुटने, 14 रन बनाकर हुए Bowled; देखें VIDEO

Updated: Thu, Jul 31 2025 17:06 IST
Image Source: Google

KL Rahul Wicket Video: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में अपनी पहली इनिंग के दौरान कुछ खास नहीं कर पाए और 40 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल का विकेट क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने झटका जिन्होंने बोल्ड करके केएल राहुल को आउट किया।

ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 16वें ओवर में घटी जो कि इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स करने आए थे। ये वोक्स के पहले दिन का छठां ओवर था जिसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने केएल राहुल को फंसाया।

दरअसल, वोक्स ने ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी, जिस पर केएल राहुल कट शॉट खेलकर रन बटोरना चाहते थे। हालांकि यहां केएल राहुल का प्लान उन पर ही भारी पड़ गया और वोक्स की ये गेंद उनके बैट के निचले हिस्से से टकराकर सीधा स्टंप्स से जा टकराई। इस तरह केएल राहुल ने अपना विकेट खोया जिसके बाद वो खुद से ही काफी दुखी नज़र आए।

एक बार फिर बता दें कि ओवल टेस्ट में केएल राहुल ने अपनी पहली इनिंग में 40 बॉल खेली और 1 चौका लगाते हुए सिर्फ 14 रन बनाए। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से केएल राहुल के विकेट का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी जिसके बाद खबर लिखे जातकर टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में 17 ओवर खेलकर 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना चुकी है।

ऐसी है दोनों टीमें

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें