Yashasvi Jaiswal के उड़ गए तोते, Chris Woakes ने बुलेट बॉल डालकर तोड़ दिया बैट; देखें VIDEO
Yashasvi Jaiswal Broken Bat Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) बुधवार, 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज़ क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने एक बुलेट बॉल डालकर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बैट तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की पहली इनिंग के 9वें ओवर में घटी। यशस्वी जायसवाल बेहद संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और विपक्षी टीम को अपना विकेट लेने का कोई मौक नहीं दे रहे थे। इसी बीच क्रिस वोक्स ने ओवर का पांचवां गेंद करते हुए यशस्वी को एक बेहद ही कमाल की इनस्विंग डिलीवरी फेंकी।
सोनी स्पोर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से क्रिस वोक्स की इस बॉल का वीडियो साझा किया गया है जिसमें आप देख सकते हो कि ये इंग्लिश गेंदबाज़ राउंड द विकेट से यशस्वी को गुथ लेंथ पर बॉल डालता है जो कि पिच से टकराने के बाद तेजी से बैटर की तरफ अंदर को आती है।
यहां यशस्वी गेंद को डिफेंस करते हुए रोकते हैं, जिसके बाद उन्हें पता चलता है कि उनका बैट हैंडल की तरफ से टूट गया है। अपने बैट की ऐसी हालत देखकर वो हैरान और निराश हो जाते हैं, जिसके बाद वो बैटिंग करने के लिए दूसरा बैट मंगवाते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले सेशन में खबर लिखे जाने तक बिना कोई विकेट खोए 25 ओवर में 76 रन बना लिए हैं। यशस्वी (35) और केएल राहुल (39) रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।