Rishabh Pant Birthday: हज़ारों फैंस ने एक सुर में किया पंत को बर्थडे विश, देखें अद्भूत VIDEO

Updated: Tue, Oct 04 2022 23:26 IST
Rishabh Pant

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पंत को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था। यह मैच इंदौर में खेला गया जहां फैंस ने स्टार खिलाड़ी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाइयां दी।

दरअसल, साउथ अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर के दौरान इंदौर के मैदान पर एक अद्भूत नज़ारा देखने को मिला। ऋषभ पंत के जन्मदिन को खास बनाने के लिए स्टेडियम में आए फैंस ने जोर-जोर से एक सुर में 'Happy Birthday to you' कहकर पंत को बधाइयां दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उर्वशी रौतेला ने भी किया विश: बता दें कि बॉलीवुड एक्टर्स उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो अपलोड करके हैपी बर्थडे विश किया है। हालांकि अपनी पोस्ट में एक्टर्स ने किसी का भी नाम नहीं लिखा, लेकिन फैंस का ऐसा मानना है कि उर्वशी ने ऋषभ पंत के लिए यह वीडियो साझा किया है। वीडियो में वह फ्लाइंग किस करती भी नज़र आ रही हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

बल्ले से कमाल नहीं कर सके पंत: इस मैच में ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो वह अच्छी शुरुआत के बाद एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए। पंत ने ओपनिंग करते हुए 14 गेंदों पर 27 रन बनाए। उन्होंने 192.86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और 3 चौके 2 छक्के जड़े। लेकिन भारतीय पारी के 5वें ओवर में लुंगी एनगिडी ने उन्हें आउट कर दिया। इस मैच में भारतीय टीम को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें