6,6,6,4: फिर रन मशीन बन गए अर्शदीप, डेरिल मिचेल ने जमकर दिया कूट; देखें VIDEO
Arshdeep Singh Bowling: रांची टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 177 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बेहद महंगे साबित हुए। इस युवा गेंदबाज़ के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने तबाही मचा दी। मिचेल ने अर्शदीप के ओवर से पूरे 27 रन लूटे जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर अर्शदीप की काफी ट्रोलिंग हो रही है।
रन मशीन बन गए अर्शदीप सिंह: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने अपने करियर की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की थी, लेकिन अब उन्हें समस्या का सामना करते देखा जा रहा है। दरअसल, अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स में खूब रन लूटा रहे हैं जिस वजह से कप्तान हार्दिक की परेशानियां बढ़ गई हैं। इस मैच में भी उन्होंने अपने तीन ओवरों तक महज 24 रन खर्चे थे, लेकिन इसके बाद अंतिम ओवर में उन्होंने मिचेल के सामने हथियार डाल दिये और पहली गेंद नो बॉल करके सारा मोमेंटम खो दिया।
Koo App- Nishant Rawat (@nrawaji82) 27 Jan 2023
मिचेल ने नो बॉल पर छक्का जड़कर गेंदबाज़ पर दबाव डाला जिसके बाद सब कुछ उनके पक्ष में हुआ। यहां से अर्शदीप सिंह गेंद फेंक रहे थे और दूसरी तरह मिचेल अपने मन अनुसार गेंद को दिशा दिखाकर रन बटोर रहे थे। मिचेल ने पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़े और फिर चौथी गेंद पर चौका लगा दिया। अंतिम तीन गेंदों पर उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन निकले, लेकिन तब तक वह ओवर से 27 रन लूट चुके थे। यही वजह है अर्शदीप सिंह को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बता दें कि इस मैच में अर्शदीप सिंह ने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 1 सफलता हासिल करके पूरे 51 रन लुटाए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 12.75 का रहा। वह भारतीय टीम के लिए सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए। अर्शदीप के अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 33 रन खर्चे, वहीं उमरान मलिक ने महज 1 ओवर करके 16 रन खर्चे।