VIDEO: डेविड विली ने राणा की पारी पर लगाई लगाम, 3 सेकेंड तक स्लाइड मारते हुए पकड़ा अद्भूत कैच

Updated: Wed, Mar 30 2022 20:51 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हो रहा है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित किया है। बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर की टीम ने अपने शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 46 रन पर ही गंवा दिए थे। इसी दौरान आरसीबी के गेंदबाज़ डेविड विली ने एक शानदार कैच लपका है, जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। 

दरअसल, यह कैच केकेआर की पारी के दौरान पावरप्ले की आखिरी बॉल पर देखने को मिला। नितिश राणा केकेआर की पारी को रफ्तार देने के मूड में थे, जिस वज़ह से उन्होंने आकाश दीप की बॉल पर हवाई फायर करते हुए शॉट खेला। लेकिन इस दौरान वह बॉल को सही तरह से टाइम नहीं कर सके, जिसके बाद बॉल सर्कल के अंदर स्क्वायर लेग की तरफ फील्डिंग कर रहे डेविड विली की तरफ चला गया।

इस दौरान बॉल को हवा में देखकर डेविड ने पीछे भागते हुए पहले ग्राउंड कवर किया और फिर स्लाइड करते हुए नितिश राणा का एक अद्भूत कैच लपक लिया। बता दें कि कैच पकड़ने के दौरान ये इंग्लिश गेंदबाज़ 3 सेकेंड तक स्लाइड कर रहा था, जिसके बावजूद उन्होंने बॉल को अपनी पकड़ से नहीं छोड़ा। यहीं वज़ह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

मैच की बात करें तो केकेआर की टीम काफी मुश्किलों में नज़र आ रही है। खबर लिखें जाने तक कोलकाता की टीम ने 99 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। अब केकेआर को बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन के बाद गेंदबाज़ों से काफी उम्मीदें होंगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें