'मैं तो उसे बॉल मारता था' बडे़ मियां ने उड़ाया छोटे मियां का मजाक; ये VIDEO देखकर शर्म से लाल हो जाएंगे राहुल चाहर

Updated: Fri, Jun 02 2023 16:08 IST
Image Source: Google

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर गौरव कपूर के शो ब्रेक फास्ट विद चैंपियंस में नज़र आए। इस दौरान चाहर ने अपने करियर से जुड़े कई ऐसे किस्से साझा किये जिसके बारे में फैंस बिल्कुल नहीं जानते थे। इसी बीच उन्होंने अपने छोटे भाई यानी राहुल चाहर से जुड़े पुराने दिन भी याद किये। दीपक चाहर ने बातों ही बातों में अपने छोटे भाई का खूब मजाक उड़ाया और उनसे जुड़ी ऐसी बातें शेयर की जिसे सुनकर किसी के भी हंसते-हंसते पेट में दर्द हो जाएंगा।

दीपक चाहर ने कहा, 'राहुल ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। मैंने उससे पूछा था कि क्या तुम्हें क्रिकेट खेलनी है। उसने कहा हां खेलनी हैं। मैंने उससे फास्ट बॉलिंग फेंकने को कहा। उसने कोशिश की जिसे देखकर मैं बोला तेरे बसकी नहीं है। फिर मैंने उससे बैटिंग करने को कहा। वो बॉल से डरता था। मैंने कहा ये भी तेरे बसकी नहीं है। ऑफ स्पिनर का क्रिकेट में कोई फ्यूचर नहीं है, इसलिए मैंने उसे लेग स्पिन करने को कहा। उसकी बॉल थोड़ी टर्न हुई जिसके बाद मैंने उससे कहा आज से तू लेग स्पिनर।'

बडे़ मियां ने छोटे मियां का एक किस्सा और साझा किया। वह बोले, 'बचपन में जब वो बॉल डालता था तब बॉल डालकर नेट की तरफ ही भाग जाता था। वो बॉल से डरता था, इसलिए मैंने उसे नेट में खड़ा करके काफी कैच प्रैक्टिस करवाई। मैं उसे कैच देता था, लेकिन वो बॉल से बचता था। वो पीठ आगे कर देता था और फिर मैं उसे पीठ पर ही बॉल से मारता था।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

गौरतलब है कि दीपक चाहर और राहुल चाहर यह दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू कर चुके हैं। दीपक चाहर ने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 13 वनडे और 24 टी20 मुकाबलों खेले हैं। वहीं राहुल चाहर 1 वनडे मुकाबला और 6 टी20 मैच खेल चुके हैं। आईपीएल 2023 में दोनों भाइयों के प्रदर्शन की बात करें तो दीपक चाहर ने सीएसके के लिए 10 मैचों में 13 विकेट झटके। वहीं राहुल चाहर ने पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में सिर्फ 8 विकेट अपने नाम किये। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें