जोस ने जड़ा जानलेवा शॉट, बाल बाल बचे देवदत्त पडिक्कल; देखें VIDEO

Updated: Fri, Apr 22 2022 22:05 IST
Jos Buttler And Devdutt Padikkal

आईपीएल 2022 के 34वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत दर्ज करने के लिए 223 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा है। इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर ने सीज़न का तीसरा शतक जड़ा और दिल्ली कैपिटल्स के हर गेंदबाज़ की अच्छे से कुटाई की, लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब बटलर का यह विस्फोटक अंदाज उनके साथी खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल पर ही भारी पड़ने वाला था।

दरअसल, ये घटना RR की पारी के 12वां ओवर में घटी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह ओवर बांग्लादेशी गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान करने आए थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने सेट बटलर के सामने स्लोअर गेंद करने की गलती की, जिसके बाद जोस बटलर ने जोर से बल्ला घुमाया और सामने की तरफ भरपूर ताकत के साथ शॉट जड़ दिया। बटलर के बल्ले से निकला यह शॉट तेजी के साथ नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े देवदत्त पडिक्कल के ऊपर से निकला जो कि इस बल्लेबाज़ को घायल या कहें बहुत ज्यादा घायल करने के लिए काफी था।

हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं और बटलर के इस जानलेवा शॉट से देवदत्त पडिक्कल बाल बाल बच गए। बता दें कि इस मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स को विस्फोटक शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। इस दौरान देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से 54 रन तो वहीं जोस बटलर के बल्ले से 116 रनों की पारी देखने को मिली।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि बटलर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शतक जड़ते हुए सीज़न का तीसरा शतक पूरा कर लिया है, जिसके बाद अब उनकी निगाहें एक सीज़न में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर टिकी होंगी। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए एक आईपीएल सीज़न (साल 2016) में चार शतक जड़े थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें