Dewald Brevis Six: Baby AB ने मारा No Look Shot, 107 मीटर दूर गिरी गेंद; देखें VIDEO

Updated: Thu, Nov 28 2024 15:26 IST
Dewald Brevis 107M Six

Dewald Brevis 107M Six: अबू धाबी टी10 लीग 2024 (Abu Dhabi T10 League 2024) में बीते बुधवार, 27 नवंबर को यूपी नवाब (UP Nawabs) और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) के बीच टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला खेला गया था जहां 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के 21 साल के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए 16 बॉल पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच ब्रेविस के एक गज़ब का नो लुक सिक्स भी जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बेबी एबी का ये छक्का न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला। यूपी नवाब के लिए ये ओवर इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद कर रहे थे। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल ब्रेविस के पाले में गिरा दी थी जिसका इस यंग बैटर ने खूब फायदा उठाया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां ब्रेविस जोर से अपना बल्ला घुमाते हैं और डीप मिड विकेट के ऊपर से बॉल को हवाई यात्रा पर भेजते हुए 107 मीटर का छक्का जड़ देते हैं।

गौरतलब है कि ब्रेविस ने जब ये सिक्स मारा तब बैट और बॉल का इस कदर कनेक्शन हुआ कि उन्होंने बॉल को छक्के के लिए जाते हुए देखना भी जरूरी नहीं समझा। यही वजह है फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। ये भी जान लीजिए की ब्रेविस ने अपनी इनिंग में एक चौका और 3 शानदार छक्के जड़े थे।

मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार

आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि साउथ अफ्रीका के इस यंग टैलेंट को आगामी आईपीएल सीजन के लिए कोई खरीदार नहीं मिला है। जी हां, सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रेविस 75 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड ही रह गए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इससे पहले साल 2022 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। वो तीन साल तक एमआई का हिस्सा रहे, हालांकि इस दौरान उन्हें काफी कम ही मौके मिले। पिछले तीन सालों में ब्रेविस ने आईपीएल में सिर्फ 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 23 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें