'19 साल का सुपरमैन', बेबी एबी को देखकर आ जाएगी मिस्टर 360 की याद; देखें VIDEO
19 साल के डेवाल्ड ब्रेविस 'बेबी एबी' के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज ने बीते सोमवार (31 अक्टूबर) को CSA T20 Challenge 2022-23 के 25वें मुकाबले में चौके छक्को की बरसात करते हुए विस्फोटक अंदाज में 162 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में जहां एक तरफ ब्रेविस ने बल्लेबाज़ी करते हुए धमाल मचाया, वहीं दूसरी तरफ फील्डिंग करते हुए भी उन्होंने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को मिस्टर 360 डिग्री यानी एबी डी विलियर्स की याद आ गई।
कमाल का कैच: डेवाल्ड ब्रेविस ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा। यह घटना नाइट्स की पारी के 7वें ओवर में देखने को मिली। दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ साइमन हार्मर की गेंद पर नाइट्स के सलामी बल्लेबाज़ जैक्स स्नीमन ने हवाई फायर किया था। यह गेंद सीधा डेविड ब्रेविस की तरफ गई जिसके बाद डेवाल्ड ने पहले कूद लगाई और फिर बॉल को मैदान के अंदर धकेल दिया। इतना ही नहीं बेबी एबी ने तुरंत रिएक्ट किया और फिर अंदर छलांग मारकर हैरतअंगेज कैच पूरा किया।
35 गेंदों में ठोका शतक: इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस पूरी तरह छाए रहे। ब्रेविस ने 35 गेंदों पर सेंचुरी लगाई और फिर 57 गेंदों पर 162 रन ठोक दिए। अपनी पारी में बेबी एबी ने 13 चौके और 13 छक्के जड़े। इस दौरान 19 साल के बल्लेबाज़ ने विपक्षी गेंदबाज़ों की 284.21 के स्ट्राइक रेट से खूब पिटाई की।
गेंदबाज़ी करते हुए भी चटकाया विकेट: बल्लेबाज़ी करते हुए No Look Shot मारने वाले, फील्डिंग करते हुए शानदार कैच पकड़ने वाले डेवाल्ड ब्रेविस गेंदबाज़ी करते हुए विकेट भी चटकाते हैं। जी हां नाइट्स और टाइटंस के बीच खेले गए मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने एक विकेट भी चटकाया। इस मैच में टाइटंस के लिए डेवाल्ड ने आठवें गेंदबाज़ के तौर पर बॉल थामी और गेराल्ड कोएत्ज़ी(Gerald Coetzee) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।