VIDEO गब्बर की किस्मत ने दिया धोखा, अजीबोगरीब ढ़ंग से हुए रन आउट

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

6 जुलाई। कार्डिफ में दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले मैच के हीरो केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए हैं औऱ केवल 6 रन पर आउट हुए। स्कोरकार्ड

इसके साथ - साथ रोहित शर्मा भी बेअसर रहे हैं और 5 रन पर आउट हुए तो वहीं शिखर धवन भी अपनी किस्मत से गच्चा खा गए और केवल 10 रन बनाकर अजीबोगरीब ढ़ंग से हुए रन आउट हुए।

एक समय ऐसा लग रहा था कि धवन आज कुछ कमाल जरूर करेंगे लेकिन मैच के पांचवें ओवर में रन आउट हो गए। आपको बता दें कि शिखर धवन रन आउट बेहद ही खराब ढ़ंग से हुए। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

जब धवन रन लेने के क्रम में क्रिज तक पहुंचे तो ऐन मौके पर उनका बल्ला उनके हाथ से छूट गया। उनका बल्ला को क्रिज के अंदर पहुंच गया लेकिन खुद को लाइन के अंदर नहीं ला सके। जो रूट ने इसका फायदा उठाया और धवन को ऱन आउट कर दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें