'बेबी मलिंगा' ने डाला रॉकेट यॉर्कर, निकल गई पाकिस्तानी कप्तान की हवा; देखें VIDEO

Updated: Fri, Oct 25 2024 17:04 IST
Ehsan Malinga Clean Bowled Mohammad Haris

एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ए के कप्तान मोहम्मद हारिस श्रीलंका ए के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप हुए और 8 बॉल पर सिर्फ 6 रन ही बना पाए। हारिस को श्रीलंका ए के 23 वर्षीय घातक गेंदबाज़ ईशान मलिंगा (Eshan Malinga) ने एक गज़ब की रॉकेट यॉर्कर के दम पर क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये घटना पाकिस्तान ए की इनिंग के पावरप्ले के आखिरी ओवर में देखने को मिली। ईशान मलिंगा अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे। वो काफी तेज बॉल डाल रहे थे, ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान ने उनकी रफ्तार का फायदा उठाने का फैसला किया। मोहम्मद हारिस ओवर की दूसरी बॉल पर घुटने पर बैठकर विकेट के पीछे शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन यहां मलिंगा ने ऐसा रॉकेट यॉर्कर डाला की पाकिस्तानी बल्लेबाज़ के होश ही उड़ गए।

मलिंगा का ये बॉल गोली की रफ्तार से उनके हाथ से निकला और फिर सीधा स्टंप से जाकर टकराया। ऐसी घातक बॉल देखकर मोहम्मद हारिस पूरी तरह दंग रह गए और क्लीन बोल्ड होने के बाद अपने सिर पर हाथ रखकर अफसोस करते कैमरे में कैद हुए। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ का रिएक्शन देखकर ये साफ झलक रहा था कि उन्होंने ईशान मलिंगा को हल्के में लेकर काफी बड़ी गलती की और इसके बाद उन्हें पछतावा हुआ।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि ईशान मलिंगा ने पाकिस्तान की इनिंग में सिर्फ हारिस को ही आउट नहीं किया, बल्कि कासिम अकरम का विकेट भी चटकाया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 2 विकेट झटके। बात करें अगर पाकिस्तानी टीम की तो वो सेमीफाइनल मैच में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 135 रन ही बना सके। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अब वो टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें