WBBL में बना क्रिकेट का मज़ाक! रन आउट होकर भी बच गई एलिस पेरी; देखें VIDEO

Updated: Wed, Nov 06 2024 14:46 IST
Ellyse Perry

महिला बिग बैश लीग 2024 (WBBL 2024) टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच बुधवार, 6 नवंबर को खेला जा रहा है जहां एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एलिस पेरी रन आउट हो गईं थी, लेकिन जब ये हुआ तब किसी भी विपक्षी खिलाड़ी ने अपील नहीं की जिस वजह से वो बच गईं।

जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना सिडनी सिक्सर्स की इनिंग के आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर घटी। होबार्ट हरिकेंस के लिए ये ओवर हीथर ग्राहम कर रही थी। उनकी तीसरी बॉल पर मथिल्डा कारमाइकल ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेलकर एक रन चुराने के लिए दौड़ लगा दी थी।

एलिस पेरी ने भी अपनी साधी को भागता देख तेजी से दौड़ लगाई। इसी बीच फील्डर ने भी बॉल लपककर विकेटकीपर एंड की तरफ थ्रो फेंका। यहां एलिस पेरी समय से क्रीज तक नहीं पहुंच पाई और रन आउट हुईं। हालांकि इस दौरान फील्डिंग टीम की तरफ से किसी ने भी अपील नहीं की। विकेटकीपर ने भी बेल्स गिराने के बाद तुरंत बॉल गेंदबाज़ की तरफ फेंक दिया।

ये सब देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए और उन्होंने जब इस घटना का वीडियो दोबारा देखा तो ये साफ हो गया कि यहां एलिस पेरी रन आउट हो गईं थी। हालांकि यहां किसी ने अपील नहीं की थी जिस वजह से अंपायर ने बल्लेबाज़ को आउट करार नहीं दिया। ये एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना थी जिस वजह से अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले में एलिस पेरी के प्रदर्शन की तो उन्होंने अपनी टीम के लिए 62 बॉल पर 11 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए शानदार 86 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर सिडनी सिक्सर्स का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन तक पहुंचा। ऐसे में अब ये मुकाबला जीतने के लिए होबार्ट हरिकेंस की टीम को 20 ओवर में 156 रन बनाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें