इयोन मोर्गन Shocked एलेक्स कैरी Rocked, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने होठों से लगाकर पकड़ लिया कैच; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jul 07 2023 13:10 IST
Alex Carey

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का तीसरा टेस्ट मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबला का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हेडिंग्ले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद इंग्लिश गेंदबाज़ों ने महज 60.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 263 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भी 19 ओवर फेंके जिसके दौरान मेहमान टीम 3 विकेट खोकर 68 रन स्कोरबोर्ड पर टांगने में कामियाब रही।

इसी बीच मैदान पर एक मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इंग्लिश इनिंग के दौरान एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन हैरत में रह गए। यह घटना इंग्लैंड टीम की पारी के चौथे ओवर में घटी। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे और इसी बीच बेन डकेट कमिंस की गेंद पर कट मारने के चक्कर में अपने बल्ले का एज लगा बैठे।

यहां बल्ले के किनारे से टकराकर गेंद सीधा विकेटकीपर एलेक्स कैरी की तरफ गई। कैरी पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने विकेट के पीछे एक शानदार कैच पकड़ा। लेकिन इसी बीच गेंद उनके ग्लव्स से निकल ना जाए इसके लिए उन्होंने बॉल को अपने होठों से दबा लिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की यह हरकत देखकर इयोन मोर्गन हैरत में रह गए और उन्होंने कमेंट्री करते हुए कहा, 'निश्चित रूप से एक स्मूच था। एलेक्स कैरी अच्छे से व्यवहार करो।' यही वजह है यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि एशेज सीरीज 2023 में मेजबान टीम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से पीछे है। ऐसे में अगर अब इंग्लैंड की टीम हेडिंग्ले टेस्ट भी गंवा देती है तो ऐसे में वह सिर्फ मैच ही नहीं बल्कि सीरीज भी गंवा बैठेगी। ऑस्ट्रेलिया की निगाहें किसी भी हाल में हेडिंग्ले टेस्ट जीतने पर टिकी होंगी, लेकिन दूसरी तरफ इंग्लैंड भी मेहमानों को पटकनी देना चाहेगी। इंग्लिश टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में बड़े बदलाव किये हैं। जेम्स एंडरसन और जोश टंग की जगह टीम में मार्क वुड और क्रिस वोक्स को जोड़ा गया है, वहीं मोइन अली चोटिल खिलाड़ी ओली पोप की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें