Fabian Allen ने एक हाथ से पकड़ा करिश्माई कैच, VIDEO देखकर भी नहीं कर पाओगे यकीन

Updated: Sun, Sep 10 2023 13:24 IST
Image Source: Google

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का 22वां मुकाबला जमैका तैलवाह और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच रविवार (10 सितंबर) को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसे नाइट राइटर्स की टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। यह मुकाबला भले ही नाइट राइडर्स ने जीता हो, लेकिन इसके बावजूद सुर्खियों में जमैका तैलवाह के ऑलराउंडर फेबियन एलन हैं। दरअसल, इस मुकाबले में फेबियन एलन ने बॉउंड्री के पास अपने एक हाथ से एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फेबियन एलन का यह कैच नाइट राइडर्स की इनिग के 15वें ओवर में देखने को मिला। इमाद वसीम की गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी। पोलार्ड ने डीप मिड विकेट की तरफ शॉट खेला था जहां फिन एलन तैनात था। यहां गेंद हवा में देखकर फिन एलन ने तेजी से दौड़ लगाई और इसी बीच उन्होंने गेंद को लपकने के लिए डाइव भी किया। यहां एलन ने अपने महज दाएं हाथ से एक बेहद ही गजब का कैच पूरा किया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।

यह कैच पकड़कर एलन ने अलग अंदाज में सीधा खड़ा होकर जश्न मनाया, वहीं उनकी टीम के सभी खिलाड़ी उनसे हाथ मिलाकर और गले मिलकर पोलार्ड का विकेट सेलिब्रेट करते दिखे। यह एक काफी लो कैच था जिस वजह से थर्ड अंपायर ने कैच की काफी जांच की, लेकिन अंत में यह डिसीजन फाइनल रहा था कि एलन ने एक साफ कैच पकड़ा है। यही वजह है पोलार्ड को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद उनकी टीम ने इमाद वसीम की 33 गेंदों पर तूफानी 62 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 154 रन बनाए। इसके जावब में नाइट राइडर्स के लिए निकोलस पूरन ने 35 गेंदों पर 54 रन और मार्टिन गप्टिल ने 45 गेंदों पर नाबाद 53 रन ठोके जिसके दम पर उनकी टीम ने महज 17.2 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें