Faf du Plessis का बल्ला बना हथौड़ा, छक्का मारकर स्टेडियम की छत पर पहुंचा दी गेंद; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jan 02 2026 10:44 IST
Faf du Plessis

Faf du Plessis Six Video: साउथ अफ्रीका में SA20 टूर्नामेंट का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते गुरुवार, 01 जनवरी को जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने वांडरर्स स्टेडियम में डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) के खिलाफ 30 गेंदों पर 47 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच फाफ ने एक मॉन्स्टर छक्का मारा और गेंद को स्टेडियम की छत पर ही पहुंचा दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरी घटना जॉबर्ग सुपर किंग्स की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। डरबन सुपर जायंट्स के लिए यहां डेविड वीज़े गेंदबाज़ी करने आए थे जिन्होंने अपनी आखिरी गेंद लेग साइड में शॉट डिलीवरी फेंकी। सुपर किंग्स के कप्तान फाफ ऐसी ही किसी गेंद का इंतज़ार कर रहे थे और उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया और कदमों का इस्तेमाल करके डीप मिड विकेट की तरफ छक्का मारा।

बता दें कि ये बॉल फाफ के बैट के बिल्कुल मिडिल से टकराया था जिसके बाद वो हवा में तैरते हुए सीधा स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा। SA20 के आधिकारिक एक्स अकाउंट इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में फाफ ने सिर्फ एक छक्का ही नहीं जड़ा, बल्कि 3 चौके और 3 छक्के लगाए।

ऐसा रहा मैच का हाल: ये SA20 2025-26 का 9वां मुकाबला था जिसमें डरबन सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। इसके बाद जॉबर्ग सुपर किंग्स ने अपनी इनिंग के 20 ओवर में शुभमन रंजने (50*), फाफ डु प्लेसिस (47), डोनोवन फरेरा (33*), और मैथ्यू ब्रीत्ज़के (38) की पारियों के दम पर 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में डरबन की टीम ने भी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन जोड़े और ऐसे ये मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया। हालांकि यहां डरबन की टीम सुपर किंग्स के सामने सिर्फ 6 रनों का लक्ष्य रख पाई जिसे उन्होंने सिर्फ 3 गेंदों में हासिल कर लिया और आसानी से मुकाबला जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें