VIDEO: पाकिस्तानी टीम को लग ना जाए झटका! Champions Trophy के पहले ही मैच में INJURED हो गए हैं Fakhar Zaman
Fakhar Zaman Injured Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज हो चुका है जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जा रहा है। हालांकि इसी बीच पाकिस्तानी टीम के लिए एक खतरे की घंटी भी बज चुकी है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज़ फखर जमान (Fakhar Zaman) फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान शाहीन अफरीदी पहला ओवर लेकर आए थे जिनकी दूसरी ही गेंद पर विल यंग ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ ड्राइव किया। यहां बाउंड्री को रोकने के लिए मिड ऑफ की तरफ से फखर जमान ने भयंकर दौड़ लगाई और गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोक भी लिया।
हालांकि इसी बीच वो बॉल रोकने के चक्कर में जमीन पर गलत तरीके से गिर गए जिसके बाद वो काफी दर्द में नज़र आए। इस दौरान उन्होंने गेंद अपने साधी की तरफ फेंका और अपनी टीम के लिए एक रन बचाया, हालांकि इसके बाद उनका दर्द काफी बढ़ गया । इस घटना के बाद फखऱ इतना असहज हो गए थे कि उन्हें मैदान भी छोड़ना पड़ा और उनकी जगह कामरान गुलाम फील्डिंग करने आए।
गौरतलब है कि फिलहाल उनकी इंजरी पर कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो बैटिंग करने मैदान पर आते हैं या नहीं। अगर ऐसा नहीं होता तो ये पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि उन्होंने पहले ही अपने यंग विस्फोटक ओपनर सैम अयूब को चोटिल होने के कारण खो दिया है।
टीमें:
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।