Faisalabad में फुस्स हुए Babar Azam, निराश फैंस ने भी छोड़ दिया स्टेडियम; देखें VIDEO

Updated: Wed, Nov 05 2025 14:11 IST
Babar Azam

PAK vs SA 1st ODI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) बीते मंगलवार, 04 नवंबर को फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि इस मुकाबले में जैसे ही बाबर का विकेट गिरा, वहां आए कई सारे फैंस स्टेडियम छोड़कर घर चले गए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा पाकिस्तान की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन करने आए थे जिन्होंने ओवर का पांचवां गेंद बाबर आज़म के पैड पर मारकर उन्हें LBW किया। इस तरह बाबर फैसलाबाद में 12 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए और बेहद निराश दिखे।

हालांकि बाबर से ज्यादा निराश उनके वो फैंस थे जो कि फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में सिर्फ बाबर की बल्लेबाज़ी देखने आए थे। जान लें कि सोशल मीडिया पर बाबर के फैंस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा जिसमें वो बाबर के आउट होने के बाद तुरंत ही ग्राउंड छोड़ते नज़र आ रहे हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

गौरतलब है कि ODI क्रिकेट के लिहाज़ से साल 2025, बाबर के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है क्योंकि वो पाकिस्तान के लिए 12 मैचों में महज़ 28.41 की औसत से सिर्फ और सिर्फ 341 रन बना पाए हैं। जान लें कि साल 2024 से ही बाबर वनडे फॉर्मेट में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं।

बात करें अगर फैसलाबाद वनडे की तो इसमें मेजबान टीम पाकिस्तान ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने लुआन ड्रे प्रीटोरियस (57 रन) और क्विंटन डी कॉक (63 रन) की पारियों के दम पर 49.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 263 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान (55) और सलमान आगा (62) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम टीम ने 49.4 ओवर में 264 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 2 विकेट से जीत भी प्राप्त की। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें