Rishabh Pant Birthday: उर्वशी रौतेला ने 'Flying Kiss' देकर बर्थडे किया विश, सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मज़े

Updated: Tue, Oct 04 2022 12:19 IST
Urvashi Rautela

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस शुभ अवसर पर विस्फोटक बल्लेबाज़ को अपने साथी खिलाड़ी, रिश्तेदारों, दोस्तों, और फैंस की तरफ से काफी सारी शुभकामनाएं मिली रही हैं, लेकिन इसी बीच उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसने सभी फैंस का ध्यान पूरी तरह अपनी तरफ खिंच लिया है।

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह 'फ्लाइंग किस' करते हुए किसी को बर्थडे विश करती नज़र आई हैं। यहां हमने 'किसी' शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया है क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के साथ सिर्फ हैपी बर्थडे लिखा है। इस पोस्ट में किसी का भी नाम नहीं है जिस वज़ह से यह साफ नहीं हो सका है कि उर्वशी ने आखिर किसे खास अंदाज में जन्मदिन विश किया।

दूसरी तरफ, अब फैंस उर्वशी रौतेला के वीडियो को ऋषभ पंत के जन्मदिन के साथ जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि उर्वशी ने जन्मदिन की बधाईयां देते हुए खास वीडियो किसी ओर के लिए नहीं बल्कि ऋषभ पंत के लिए ही साझा किया है। आइए आपको दिखाते हुए फैंस के लिए कुछ रिएक्शन।

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि बीते समय में ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच सोशल मीडिया पर काफी कोल्ड वॉर देखने को मिली है। उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में बिना ऋषभ पंत का नाम लिए एक बयान दिया था जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस को झूठा बताया। इस घटना के बाद दोनों के बीच बात काफी ज्यादा बढ़ गई थी। हालांकि उर्वशी ने एक इंटरव्यू में ऑन कैमरा ऋषभ पंत के लिए एक मैसेज देते हुए माफी भी मांगी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें