शान्तो ने दिखाया भयंकर गुस्सा, फिर अफगानी गेंदबाज़ ने यूं करा दिया शांत; देखें VIDEO

Updated: Wed, Jul 12 2023 17:05 IST
Fazalhaq Farooqi

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच बीते मंगलवार (11 जुलाई) को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेजबान टीम बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया। इसी बीच मैदान पर बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ नाजमुल हुसैन शान्तो और अफगानी गेंदबाज़ फजलहक फारूकी एक दूसरे पर गर्म होते नज़र आए।

दरअसल, बांग्लादेश की इनिंग के दौरान जब शान्तो और फजलहक फारूकी का आमना-सामना हुआ तब फारूकी ने अपनी एक आग उगलती लेंथ गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज़ को चकमा दिया। यहां इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे को तेवर दिखाए। इस दौरान शान्तो गुस्से से लाल हो गए और उन्होंने अफगानी गेंदबाज़ से तीखी नोकझोंक की। इस दौरान शान्तो ने अंपायर से बातचीत करके भी अपना गुस्सा जाहिर किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FanCode (@fancode)

हालांकि इस घटना के बाद फजलहक फारूकी ने एक बार फिर अपनी गेंद से बांग्लादेश के खिलाड़ी को परेशान किया और इस बार उन्हें चकमा ही नहीं दिया बल्कि क्लीन बोल्ड करके पवेलियन तक वापस जाने के लिए भी मजबूर कर दिया। बांग्लादेश की इनिंग के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर शान्तो फारूकी की गेंद पर बोल्ड हुए और फिर कंधे झुकाए शांति से वापस पवेलियन लौट गए।

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि फारूकी ने मैच में शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने टीम के लिए 5 ओवर किये जिसमें उन्होंने महज 26 रन देकर 2 विकेट झटके। हालांकि इन सब के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी, लेकिन कप्तान शहीदी का यह फैसला गलत साबित हुआ। बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के सामने पूरी अफगानी टीम महज 45.2 ओवर ही टिक सकी और 126 रन बनाकर पूरी तरह सिमट गई। जिसके बाद बांग्लादेश ने 127 रनों का लक्ष्य कप्तान लिटन दास की अर्धशतकीय (53) पारी के दम पर महज 23.3 ओवर में प्राप्त करके 7 विकेट से जीत प्राप्त की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें