अमित मिश्रा ने जोश में खोया होश, कैच पकड़कर गुस्से में जमीन पर मारी गेंद, देखें VIDEO
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) शानदार लय में दिखाई दे रहे है। लखनऊ ने उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में 50 लाख में खरीदा था। उन्होंने टूर्नामेंट के 58वें मैच में जिस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह को आउट करने के बाद जश्न बनाया वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। आपको बता दे कि लखनऊ ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
पहली पारी के नौवें ओवर की 5वीं गेंद मिश्रा ने ऑफ स्टंप पर फुल डिलीवरी डाली। अनमोलप्रीत ने आगे बढ़ते हुए इसे लॉन्ग ऑन पर खेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे मिश्रा जी के हाथो में चली गयी और अनमोलप्रीत की पारी का अंत हो गया। उनको आउट करने के बाद मिश्रा ने जोश में गेंद को जमीन पर पटका और बल्लेबाज को गुस्से में घूरते हुए भी नजर आये। अनमोलप्रीत ने 27 गेंद में 7 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली।
58वें मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। उनके अलावा अब्दुल समद ने 25 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली थी। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कप्तान क्रुणाल पांड्या ने अपनी झोली में डाले।
Also Read: IPL T20 Points Table
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने यह मैच 19.2 ओवर में 185 रन बनाकर और 3 विकेट खोकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन प्रेरक मांकड़ ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 13 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से एक-एक विकेट ग्लेन फिल्प्स, अभिषेक शर्मा और मयंक मारकंडे को मिला।