Gautam Gambhir की Oval के पिच क्यूरेटर से हुई लड़ाई, अंग्रेज से बोले- 'तुम नहीं बताओगे हमें क्या करना है'
Gautam Gambhir fight With Oval Pitch Curator Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके लिए टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इसी बीच टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ओवल के पिच क्यूरेटर से लड़ते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। PTI ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर केनिंग्टन ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस करते देखे जा सकते हैं।
खबरों के अनुसार भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस मेहमान टीम को ये बता रहे थे कि किस नेट पिच का इस्तेमाल करना है, कहां पर निशान बनाने हैं और कहां पर नहीं। इन सभी बातों से गौतम गंभीर भड़क गए और उन्होंने पिच क्यूरेटर को लताड़ लगाते हुए ये साफ कह दिया है कि "तुम हमें नहीं बताओगे कि क्या करना है और क्या नहीं?" रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर इतना गुस्सा थे कि उन्होंने पिच क्यूरेटर से ये तक कह दिया कि "तुम सिर्फ एक मैदानकर्मी हो।"
यही वज़ह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
ये सभी जान लीजिए कि केनिंग्टन ओवल टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर वो ये मुकाबला नहीं जीतते तो वो इंग्लैंड के खिलाफ ये पांच मैचों की सीरीज भी गंवा देंगे। फिलहाल इस सीरीज में चार मैचों के बाद मेजबान टीम 2-1 से आगे है। यह भी एक बड़ी वज़ह है कि टीम इंडिया सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए अपनी प्रैक्टिस में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन (विकेटकीपर)।