Gautam Gambhir ने लिए पाकिस्तानी टीम के मज़े, Team India के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बुलाकर दिया ये ORDER; देखें VIDEO
Gautam Gambhir Video: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का दूसरा मुकाबला बीते रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 6 विकेटों से रौंदकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो वायरल हुआ जो कि भारतीय फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में गौतम गंभीर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बुलाते हुए अंपायरों से हाथ मिलाने को कह रहे हैं। यहां वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की जोड़ी जैसे ही दुबई में मैच फिनिश करती है, वो और पूरी टीम तुरंत ही वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ चली जाती है। यहां उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायरों से भी हाथ नहीं मिलाया था।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ये जानते थे कि उन्हें और पूरी टीम को अंपायर का सम्मान करना है जिस वज़ह से उन्होंने पूरी टीम को ड्रेसिंग रूम से वापस बुलाया और अंपायरों से हाथ मिलाने का ऑर्डर दिया। आप नीचे गौतम गंभीर का ये वायरल वीडियो देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि एशिया कप के ग्रुप मुकाबले की तरह ही सुपर-4 राउंड के मुकाबले के दौरान भी टीम इंडिया ना ही टॉस के दौरान और ना ही मैच के खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऐसा भारत पर पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे आंतकी हमलों के विरोध में किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऐसा रहा मैच का हाल: दुबई में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इसके जवाब में भारत के लिए अभिषेक शर्मा (39 गेंदों पर 74 रन), शुभमन गिल (28 गेंदों पर 47 रन) और तिलक वर्मा (19 गेंदों पर नाबाद 30 रन) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 18.5 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की।