मैक्सवेल ने नहीं किया चहल का लिहाज, संदीप शर्मा को भी जड़ा अजब-गजब चौका; देखें VIDEO

Updated: Sun, May 14 2023 18:00 IST
Glenn Maxwell

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल ने रविवार (14 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होम टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर 54 रन ठोके। इस मुकाबले में मैक्सवेल के बैट से 5 चौके और 3 छक्के देखने को मिले, जिसके दौरान मैक्सेवल ने ऐसे अजब-गजब शॉट्स लगाए जिसे देखकर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों के होश उड़ गए।

RR vs RCB मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए। इस बीच उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों को अपने निशाने पर लिया। मैक्सवेल ने एक कठिन पिच पर युजवेंद्र चहल का भी लिहाज नहीं किया और चहल के द्वारा ऑफ साइड पर डिलीवर की गई गेंद को डीप स्क्वायर लेग की तरफ खेलते हुए अद्भूत अंदाज में छ्क्का लगाया। इतना ही नहीं, मैक्सवेल ने अनुभवी गेंदबाज़ संदीप शर्मा के खिलाफ भी एक अतरंगी शॉट खेला।

यहां संदीप शर्मा ने मैक्सवेल को बैक ऑफ द लेंथ गेंद डिलीवर की थी जिसके जवाब में मैक्सवेल ने स्विच हिट शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। मैक्सवेल के यह दोनों शॉट्स देखकर सभी हैरान रह गए और उनकी तारीफ में तालियां बजाते नज़र आए। बता दें कि इस मैच में मैक्सवेल के अलावा फाफ डु प्लेसिस ने भी 44 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन ठोके।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

Also Read: IPL T20 Points Table

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें