Grace Harris ने टूटे बैट से जड़ दिया छक्का, 12 चौके और 11 छक्के लगाकर ठोक डाला तूफानी शतक
Grace Harris Century; ऑस्ट्रेलिया में विमेंस बिग बैश लीग 2023 का आगाज हो चुका है जिसका पांचवां मुकाबला ब्रिसबेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच नॉर्थ सिडनी ओवल ग्रांउड में रविवार (22 अक्टूबर) को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ग्रेस हैरिस (Grace Harris) नाम का तूफान देखने को मिला। जी हां, लेडी गेल के नाम से जाने जानी वाली ग्रेस हैरिस ने यहां तूफानी शतक ठोककर धमाल मचाया है। वहीं इसी बीच उन्होंने एक छक्का (Grace Harris Six) तो टूटे बैट से भी जड़ दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ग्रेस हैरिस ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ छक्के-चौके की बरसात करते हुए 59 गेंदों पर 136 रन बना डाले। अपनी पारी के दौरान हैरिस ने 12 चौके और 11 छक्के लगाए। यानी महज चौके-छक्को की मदद से उन्होंने 114 रन बना डाले। हैरिस ने 230.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने किस कदर आक्रमक पारी खेली होगी।
टूटे बैट से मारा छक्का
आपको बता दें कि इसी बीच हैरिस के बैट से एक करिश्माई छक्का भी निकला। यह छक्का उन्होंने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया था। स्कॉर्चर्स के लिए पीपा क्लेरी यह ओवर करने आई थी। इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने हैरिस के हिटिंग जोन में डिलीवर की जिस पर हैरिस ने डिप मिड विकेट की तरफ जोरदार शॉट लगा दिया। जब यह गेंद हैरिस के बैट से उटकराई उसके बाद उनके बैट के दो टुकड़े हो गए। लेकिन हैरिस के शॉट में इतनी ताकत थी कि बैट के टूट जाने के बावजूद गेंद हवाई यात्रा करती हुई बाउंड्री के बाहर पहुंच गई। यही वजह है हैरिस का यह शॉट देखकर सभी हैरान हैं।
Also Read: Live Score
आपका बता दें कि हैरिस की नाबाद 136 रनों की पारी के दम पर ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर में स्कॉर्चर्स के सामने 230 रनों का लक्ष्य रख दिया था। हैरिस के अलावा हीट के लिए मिग्नोन डू प्रीज़ ने 23 गेंदों पर 7 चौके लगाकर 39 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा मैदान पर हैरिस का साथ कोई भी दूसरा खिलाड़ी ज्यादा देर नहीं दे सके। यहां से अब स्कॉर्चर्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 230 रन बनाने होंगे।