LIVE मैच में हुई कॉमेडी, एक ही छोर पर भागने लगे थे अफगानी फिर भी कोई नहीं कर सका आउट; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jun 25 2024 17:31 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान ने सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। इस मैच के दौरान किस्मत ने भी अफगानी टीम का पूरा साथ दिया और इस बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब दो अफगानी खिलाड़ी रन लेने के दौरान एक ही छोर पर दौड़ पड़े थे, लेकिन इसके बावजूद उनमे से एक भी रन आउट नहीं हुआ।

किस्मत के घोड़ पर सवारी थी अफगानिस्तान की टीम

ये घटना अफगानी टीम के 16वें ओवर में घटी। बांग्लादेश के लिए ये ओवर मुस्तफिजुर रहमान कर रहे थे। उनके ओवर की चौथी बॉल पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बैकवर्ड पॉइंट पर कट शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई और उन्हें देखकर उनके साथी खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमरजाई भी दौड़ पड़े।

इसी बीच गुरबाज़ ने फील्डर के हाथों में बॉल देखी जिसके बाद वो वापस मुड़ गए और स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ने लगे। इस वक्त ओमरजाई भी स्ट्राइकरएंड की तरफ ही दौड़ रहे थे। ये ऐसा समय था जब दोनों ही अफगानी खिलाड़ी एक ही छोर पर खड़े थे।

इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बेहद खराब तालमेल था और उन्होंने एक बार भी नॉन स्ट्राइकरएंड पर पहुंचने के लिए एक साथ दौड़ना शुरू कर दिया था। लेकिन तभी ओमरजाई के दिमाग की बत्ती जली और उन्होंने स्ट्राइकरएंड पर रहने का फैसला किया। दूसरी तरफ गुरबाज़ ने नॉन स्ट्राइकरएंड पर पहुंचकर रन पूरा किया। ये भी जान लीजिए कि जब ये पूरी घटना घटी तब बांग्लादेश के पास अफगानी खिलाड़ियों को रन आउट करने का एक बेहद अच्छा मौका था, लेकिन उनकी फील्डिंग भी बेहद खराब थी जिस वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 115 रन बनाए। इसके जवाब में बारिश प्रभावित मुकाबले में बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन बनाने का लक्ष्य मिला, लेकिन वो 17.5 ओवर ही मैदान पर टिक सके और 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। अफगानिस्तान ने मैच 8 रनों से जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें