Gus Atkinson ने Team India को दिया पहला झटका, Yashasvi Jaiswal सिर्फ 2 रन बनाकर हुए OUT
Yashasvi Jaiswal Wicket Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन गुरुवार, 31 जुलाई को इंग्लिश तेज गेंदबाज़ गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने भारतीय टीम को पहला झटका। दरअसल, उन्होंने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अपने दूसरे ही ओवर में आउट किया जो कि 9 बॉल पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए।
ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी जो कि गस एटकिंसन के स्पेल का दूसरा ही ओवर था। यहां इंग्लिश गेंदबाज़ ने पहला ही गेंद राउंड द विकेट से डालते हुए यशस्वी को फंसाया जो कि सीधा बल्लेबाज़ के पैड पर जाकर लगी।
ये गेंद यशस्वी के पैड से लगने के बाद पूरी इंग्लिश टीम ने LBW के लिए जोरदार अपील की थी जिस पर मैदानी अंपायर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। हालांकि यहां इंग्लिश खिलाड़ी काफी उत्साहित थे जिस वज़ह से कैप्टन ओली पोप ने रिव्यू लेने का फैसला किया। फिर होना क्या था, थर्ड अंपायर ने घटना की जांच की जिसके बाद ये साफ हो गया कि यशस्वी के पैड पर लगी गेंद सीधा विकेट से टकराती। इस वज़ह से मैदानी अंपायर का फैसला बदला गया और यशस्वी आउट हो गए।
इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी जिसके बाद खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 9 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं।
ऐसी है दोनों टीमें
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।