'छा गए गुरु', हार्दिक पांड्या ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ किया भांगड़ा! क्या आपने देखा मज़ेदार VIDEO
Hardik Pandya And Navjot Singh Sidhu Dance Video: रविवार, 9 मार्च का दिन टीम इंडिया के फैंस के लिए बेहद यादगार बन गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते रविवार दुबई के मैदान पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 4 विकेट से हराकर आईसीसी का ये बड़ा खिताब अपने नाम किया है। यही वजह है देशभर में फैंस, क्रिकेटर्स और दिग्गज झूमते नज़र आए। गौरतलब है कि इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का नाम भी दर्ज है।
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए दुबई में ही मौजूद थे। वो वहां पर कमेंट्री कर रहे थे और जैसे ही टीम इंडिया ने टाइटल अपने नाम किया वो खुशी से झूम उठे। इतना ही नहीं, अब उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ भांगड़ा करते दिखे हैं। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि हार्दिक ने टूर्नामेंट में 5 मैचों की 4 इनिंग में 24.75 की औसत और 106.45 की स्ट्राइक रेट से 99 रन जोड़े, वहीं 4 विकेट भी झटके। हार्दिक के ये आंकड़ें देखकर आपको उनके महत्व का शायद पता नहीं चलेगा। लेकिन ये जान लीजिए कि अगर हार्दिक टीम इंडिया की XI में नहीं होते तो कैप्टन रोहित कभी भी चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने की सोच भी नहीं पाते। यानी हार्दिक ने ही टीम को ये कॉम्बिनेशन देखने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बड़े मैचों में टीम इंडिया के दूसरे पेसर और फिनिशर का रोल बखूबी निभाया।
ऐसा रहा मैच का हाल, टीम इंडिया जीता चैंपियंस ट्रॉफी
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगर इस मैच की बात करें तो, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद माइकल ब्रेसवेल और डेरिल मिचेल के अर्धशतकों के बाद, ब्लैक कैप्स ने 251/7 का स्कोर बनाया। इसके बाद रोहित शर्मा की शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी की वजह से भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की और इसके बाद मिडल ऑर्डर के सहयोग से भारत ने 49 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। फाइनल के दौरान 83 गेंदों में 76 रन बनाने के बाद, रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) चुना गया।