140kph की स्पीड से उमरान ने हार्दिक को मारी बॉल, बौखलाए हार्दिक ने ऐसे लिया बदला; देखें VIDEO

Updated: Mon, Apr 11 2022 21:20 IST
Hardik Pandya vs Umran Malik

Hardik Pandya vs Umran Malik: आईपीएल सीज़न 15 में सोमवार (11 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले के दौरान 51 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, जिस वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या को मैदान पर जल्दी ही उतरना पड़ा। हार्दिक के ग्राउंड पर उतरने के बाद इस विस्फोटक बल्लेबाज़ का सामना गन गेंदबाज़ उमरान मलिक से हुआ। जिस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

इस मैच में हार्दिक पांड्या साई सुदर्शन के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे थे। सनराइजर्स के खिलाफ हार्दिक ने अपनी इनिंग की दूसरी ही बॉल पर यॉर्कर किंग नटराजन को चौका जड़ते हुए अपने इरादे साफ कर दिए थे। इस मैच में हार्दिक पांड्या काफी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे, लेकिन जब उनके सामने उमरान मलिक आए तब इस गन गेंदबाज़ ने हार्दिक को 140kph की स्पीड से बाउंसर डालते हुए हक्का-बक्का कर दिया। ये बॉल सीधा हार्दिक के हेलमेट पर जाकर लगी थी, जिस वज़ह से वह भौचक्के रह गए थे।

उमरान मलिक की खतरनाक बाउंसर सिर पर लगने के बाद सभी को लगा था कि अब हार्दिक थोड़ा संभल कर खेलेंगे। लेकिन पांड्या ने अपने चित-परिचित अंदाज में बल्लेबाज़ी की और उमरान मलिक से बदला लेते नज़र आए। दरअसल हार्दिक ने उमरान की अगली दो बॉल पर लगातार ही दो करारे चौके जड़े। गौरतलब है कि इस दौरान हार्दिक ने अपनी ताकत का प्रदर्शन नहीं किया बल्कि उमरान की स्पीड का इस्तेमाल करते हुए खूबसूरत टाइमिंग शॉट्स खेले।

बता दें कि इस मैच में उमरान मलिक एक बार फिर काफी महंगे साबित हुए। इस यंग गेंदबाज़ ने अपने कोटे के चार ओवरों में एक विकेट हासिल करते हुए 39 रन खर्चे। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 9.75 का रहा। वहीं बात करें हार्दिक पांड्या की तो उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 42 बॉल पर 50 रन बनाए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें