6,4,6,6: लौट आया पुराना हार्दिक पांड्या... एडम जाम्पा को दिखा काल; दोस्त का लिया बदला

Updated: Sat, May 06 2023 12:09 IST
Image Source: Google

Hardik Pandya Batting: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में एक अलग रोल में नज़र आए हैं। इस सीजन हार्दिक नंबर तीन पर जिम्मेदारी से बल्लेबाज़ी करके एक छोर को संभालने का काम करते दिखे हैं। यही वजह है बल्लेबाज़ी के दौरान हार्दिक की आक्रमकता काफी कम ही देखने को मिली, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर कुछ अलग हुआ। जी हां, एक बार फिर क्रिकेट फैंस को पुराने हार्दिक नज़र आए। GT के कप्तान ने विपक्षी गेंदबाज़ एडम जाम्पा को एक ही ओवर में चार बड़े शॉट्स लगाए। 

GT vs RR मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की तूफानी पारी खेली। हार्दिक के बैट से उनकी इनिंग के दौरान 3 चौके और 3 बड़े छक्के देखने को मिले। इसी बीच पांड्या की आक्रमक बल्लेबाज़ी देखने को मिली। एडम जाम्पा राजस्थान रॉयल्स के लिए 11वें ओवर करने आए थे और यहां हार्दिक उनके काल बन गए। हार्दिक ने जाम्पा की पहली गेंद से प्रहार करना शुरू किया। पहली बॉल पर उन्होंने छक्का जड़ा, वहीं अगली तीन गेंदों पर भी उन्होंने बेरहमी से जाम्पा को चौका, छक्का और फिर छक्का ठोक दिया।

लिया दोस्त का बदला: एडम जाम्पा के इस ओवर से गुजरात टाइंटस की टीम को पूरे 24 रन मिले। हार्दिक ने इस तरह बल्लेबाज़ी करके कहीं न कहीं राजस्थान रॉयल्स से बदला लिया है। दरअसल, आईपीएल 2023 में जब पिछली बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ राशिद खान को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक ओवर में एक के बाद एक तीन बड़े छक्के लगाए थे। ऐसे में हार्दिक ने जाम्पा के खिलाफ 3 छक्के और 1 चौका लगाकर अब हिसाब बराबर कर लिया है।

Also Read: IPL T20 Points Table

इतना ही नहीं, राजस्थान रॉयल्स से पहले गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुआ था जहां हार्दिक ने 53 गेंदों पर 59 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को 130 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मैच गंवाने के बाद हार्दिक ने हार की जिम्मेदारी ली थी। यह भी एक बड़ी वजह है राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार्दिक का आक्रमक अंदाज देखने को मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें