हारिस के सामने बेबस दिखे लिविंगस्टोन, फास्ट छोड़ो स्लोअर गेंद पर हो गए बोल्ड; देखें VIDEO

Updated: Fri, Aug 11 2023 17:59 IST
Image Source: Google

Haris Rauf Video: पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड 2023 टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं। वह वेल्श फायर टीम का हिस्सा हैं और बीते गुरुवार (10 अगस्त) को उन्होंने बर्मिंघम फीनिक्स के बल्लेबाजों पर अपनी पेस का कहर बरपाया। यहां हारिस ने 2 बड़े विकेट झटके जिसके दौरान उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का भी शिकार किया। लिविंगस्टोन को हारिस ने क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, वैसे तो हारिस अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को डराकर आउट करते हैं लेकिन लियाम लिविंगस्टोन के खिलाफ उन्होंने एक अलग प्लान अपनाया। हारिस ने इस इंग्लिश खिलाड़ी को अपनी रफ्तार से नहीं बल्कि स्लोअर गेंद पर आउट किया। यह घटना बर्मिंघम की इनिंग की 86वीं गेंद पर घटी। हारिस ने अपनी पेस में मिश्रण करने के लिए ऑफ कटर बॉल डिलीवर की थी जिसके कारण लिविंगस्टोन जाल में फंस गए।

हासिल की बॉल 150 kph के करीब रहती है, लेकिन यह गेंद 130  kph की रफ्तार से बल्लेबाज तक पहुंची। लिविंगस्टोन को इसकी उम्मीद नहीं थी और उन्होंने समय से पहले ही बल्ला घुमा दिया। वह बॉल को मिस कर बैठे जिसके बाद हारिस की बॉल सीथा ऑफ और मिडिल स्टंप से टकराई और उसके ऊपर रखी बेल्स हवा में उड़ गई। यही वजह है यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

बता दें कि हारिस ने पूरे मैच में 20 गेंद डिलीवर करके सिर्फ 20 रन खर्चे और एक 2 सफलताए हासिल की। यही वजह रही बर्मिंघम की टीम 100 गेंदों पर सिर्फ 112 रन ही बना सकी और 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेल्श फायर की टीम ने 85 गेंदों पर 116 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। यह मैच वेल्श फायर ने 6 विकेट से जीता।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें