'हारिस रऊफ ने फाड़ दिया बैट', T20 WC से पहले भारतीय टीम को यूं मिली चेतावनी; देखें VIDEO
हारिस रऊफ, 28 वर्षीय पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज़ शानदार फॉर्म में नज़र आ रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, और बांग्लादेश के बीच खेली गई ट्राई सीरीज में हारिस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। इस सीरीज के फाइनल में भी रऊफ ने सभी को अपनी रफ्तार से इंप्रेस किया। इस मैच में रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 4 ओवर में महज़ 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसी दौरान उन्होंने एक ऐसी गेंद भी डिलीवर की, जिसे देखकर इंडियन टीम की टेंशन जरूर बढ़ जाएगी।
फाड़ दिया बैट: इस वायरल वीडियो में हारिस रऊफ ने अपनी रफ्तार के दम पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ का बैट फाड़ कर रख दिया। यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के छठे ओवर में देखने को मिली। हारिस ने ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को लेंथ बॉल फेंकी थी। यहां बल्लेबाज़ सिर्फ डिफेंड करना चाहता था, लेकिन बैट और बॉल का संपर्क होते ही फिलिप्स के बैट का एक बड़ा किनारा पूरी तरह टूटकर दूर जा गिरा। यह गेंद 143 Kph की रफ्तार से फेंकी गई थी।
इंडियन टीम की बढ़ जाएगी टेंशन: हारिस रऊफ की फॉर्म इंडियन टीम के लिए बड़ी टेंशन की वज़ह बन सकती है। दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ ही होने वाला है। पाकिस्तान की टीम में स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी की वापसी होने वाली है, वहीं हारिस भी अब गेंद के साथ कहर बरपा रहे हैं ऐसे में इंडियन टीम के बल्लेबाज़ों को संभलकर रहना होगा।
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि ट्राई सीरीज में हारिस रऊफ काफी अच्छी लय में दिखे। हारिस ने सीरीज में सिर्फ 3 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 7.33 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। इस गेंदबाज़ ने 14.66 की औसत से विकेट चटकाए हैं। उनके आंकड़ें विपक्षी टीम को डरा सकते हैं।