ये है बॉल ऑफ द टूर्नामेंट! Harshal Patel ने डाला है IPL 2025 का बेस्ट बॉल; देखें VIDEO
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने बीते सोमवार, 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 61वें मुकाबले में एक बेहद ही गज़ब बॉल डालकर LSG के बैटर एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस हर्षल की गेंद को 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट' तक कह रहे हैं।
दरअसल, हर्षल की ये गेंद लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिली जहां उन्होंने चौथी गेंद डालते हुए 61 रन पर बैटिंग कर रहे एडेन मार्कराम को बेहद ही बवाल स्लोअर यॉर्कर से फंसाया। स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से हर्षल की इस गेंद का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि ये गेंद डीप करते हुए एडेन मार्कराम को चकमा देती है और फिर सीधा विकेट से टकरा जाती है। खास बात ये भी है कि इस दौरान बैटर के मानो तोते ही उड़ जाते हैं और वो बिल्कुल भी गेंद को समझ नहीं पाते। ये वीडियो आप भी नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि एडेन मार्कराम का विकेट हर्षल पटेल के लिए उनके आईपीएल करियर का 150वां विकेट था जिसके साथ ही वो इस आंकड़ें तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने महज़ 117 मैचों में अपने 150 आईपीएल विकेट पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 118 आईपीएल मैचों में अपने 150 विकेट पूरे किए थे।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि हर्षल ने लसिथ मलिंगा का भी एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया है। दरअसल, हर्षल आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 150 विकेट लेने वाले नंबर-1 गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा 2,381 गेंदों में किया, वहीं लसिथ मलिंगा जो कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने आईपीएल में अपने 150 विकेट 2,444 गेंदों में झटके थे।
बात करें अगर LSG vs SRH मैच में हर्षल पटेल के प्रदर्शन की तो वो कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 12.25 की इकोनॉमी से 49 रन लुटाते हुए सिर्फ 1 ही विकेट झटका।
ऐसा रहा मैच का हाल
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में मिचेल मार्श (65), एडेन मार्कराम (61) और निकोलस पूरन (45) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा (59), हेनरिक क्लासेन (47), ईशान किशन (35), और कामिन्दु मेंडिस (32) ने गज़ब की पारी खेली जिसके दम पर SRH ने 18.2 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 206 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से जीत प्राप्त कर ली।