LIVE MATCH में हुई कॉमेडी! स्टंप्स पर नहीं, बांग्लादेशी गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को दे मारी बॉल; देखें VIDEO

Updated: Tue, Oct 22 2024 13:35 IST
BAN vs SA 1st Test

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीका की बैटिंग के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, यहां बांग्लादेशी गेंदबाज़ ने स्टंप्स की जगह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ को बॉल दे मारी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ये मज़ेदार घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 69वें ओवर में घटी। मैदान पर डेन पीड्ट और कैइल वेरेन्ने की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। वहीं बांग्लादेश के लिए ये ओवर हसन महमूद करने आए थे। इसी बीच हसन ने ओवर की आखिरी गेंद एक लो फुट टॉस फेंकी जिस पर पीड्ट ने एक सीधा शॉट खेल दिया।

बल्लेबाज़ के बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा गेंदबाज़ के पास गई जहां उन्होंने बॉल पर हाथ लगा दिया। इसके बाद वो सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप से जा टकराई। इसी बीच अचानक से पीड्ट ने रन चुराने के लिए दौड़ना शुरू कर दिया। हालांकि यहां उन्हें साथी खिलाड़ी कैइल वेरेन्ने से साथ नहीं मिला जिस वजह से उन्हें आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा।

इसी बीच बांग्लादेश खिलाड़ी हसन महमूद के पास स्टंप्स पर बॉल मारकर बल्लेबाज़ को आउट करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वो भी गलत कर बैठे। हसन ने बॉल उठाया और थ्रो मारा, लेकिन ये बॉल स्टंप्स पर नहीं बल्कि डैन पीड्ट के बाएं पैर की थाई पर जाकर लगी। ये कॉमेडी ऑफ एरर देखकर कमेंटेटर्स तक अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से हंसते नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि पीड्ट यहां बचने के बाद 87 बॉल खेलकर अपनी टीम के लिए 32 रन बनाकर आउट हुए, वहीं साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली इनिंग में 308 रन बनाए। इससे पहले बांग्लादेश की टीम 40.1 ओवर में ही सिर्फ 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। मेहमान टीम ने पहली इनिंग के बाद बांग्लादेश पर 202 रनों की बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें