हसन अली ने क्लब मैच में खोया आपा, बदतमीजी हुई तो मारपीट करने को दिखे तैयार; देखें VIDEO

Updated: Tue, Dec 06 2022 11:10 IST
Hasan Ali Fight Video

Hasan Ali Fight Video: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ हसन अली (Hasan Ali) मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है, इसी बीच वह काफी ट्रोल भी हुए हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें हसन अली एक क्लब मैच के दौरान अपना आपा खोए कैमरे में कैद हुए और इसी दौरान वह फैंस के साथ मारपीट तक करने को तैयार दिखे।

ट्रोल कर रहे थे फैन: दरअसल, एक क्लब मैच में जब हसन अली बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे तब उनके साथ बदतमीजी हुई। मैच इन्जॉय करने आए फैंस ने उन्हें ट्रोल किया। एक शख्स ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ को उकसाते हुए उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में छोड़ा गया कैच याद दिलाया।

आग बबुला हुए हसन: इस घटना के दौरान जब पाकिस्तानी गेंदबाज़ की सहने की सारे हदें पार हो गई तब उन्होंने अपना आपा खो दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हसन अली लाल आंखों के साथ शख्स को पिटने दौड़े और सभी लोग उन्हें काबू करने की कोशिश में दिखे। इसी बीच माइक हाथ में लिए व्यक्ति कहता है कि इन सब लोगों को बाहर निकालो। इंटरनेशनल लेवल खिलाड़ी खेल रहा है और यह इज्जत नहीं कर रहे। बदतमीज लोग।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

फील्डिंग के कारण ट्रोल होते हैं हसन: 28 वर्षीय हसन अली एक काबिल गेंदबाज़ हैं, लेकिन उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर में फील्डिंग के कारण काफी अपमान सहना पड़ा। टी20 वर्ल्ड 2021 का सेमीफाइनल हसन के लिए एक बुरे सपने जैसा है। इस मैच में उन्होंने मैथ्यू वेड का एक महत्वपूर्ण कैच टपका दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लगातार 3 छक्के जड़कर मैच अपनी टीम के नाम कर दिया। यही वज़ह है हसन को अब तक ट्रोल किया जाता है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें