LIVE MATCH में मचा बवाल, हेडिंग्ले टेस्ट में हैरी ब्रूक और मोहम्मद सिराज के बीच हुई लड़ाई; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jun 23 2025 10:56 IST
Harry Brook And Mohammed Siraj Fight

Harry Brook And Mohammed Siraj Fight Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (ENG vs IND 1st Test) हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है जहां तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) और टीम इंडिया के गन गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ये पूरा ड्रामा इंग्लैंड की पहली इनिंग के 84वें ओवर में देखने को मिला। यहां मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार से हैरी ब्रूक को चकमा देकर परेशान किया था जिसके बाद वो इंग्लिश बैटर को घूरते नज़र आए। बस इतना ही था कि इन दोनों के बीच बवाल शुरू हो गया और उन्होंने एक-दूसरे को तीखे शब्द कहने शुरू कर दिए।

स्पार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि इस भिड़ंत के बाद जब अगले ओवर में मोहम्मद सिराज और हैरी ब्रूक आमने- सामने आए तो इंग्लिश बैटर ने सिराज का बुरा हाल कर दिया और उनके ओवर से 1 छक्का और 2 चौके समेत पूरे 18 रन बटोर लिए।

बता दें कि हैरी ब्रूक ने हेडिंग्ले टेस्ट में मेजबान टीम के लिए 112 गेंदों का सामना करके 11 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 99 रनों की शानदार इनिंग खेली, वहीं मोहम्मद सिराज बेरंग दिखे और उन्होंने 27 ओवर करते हुए 112 रन देकर सिर्फ 2 विकेट हासिल किए। 

ऐसा रहा तीसरे दिन के मैच का हाल

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। पहली पारी में मिली 6 रन की बढ़त के चलते भारत की कुल बढ़त 96 रन की हो गई है। तीसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय टीम ने पहली पारी इंग्लैंड को 465 रनों पर रोक दिया औऱ भारत को पहली पारी में 6 विकेट की बढ़त मिली।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 रन, हैरी ब्रूक ने 99 रन और बेन डकेट ने 62 रन की पारी खेली। इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 471 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन, ऋषभ पंत ने 134 रन और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें