WATCH: 'चुप बैठने बोल उसको थोड़ा रन क्या बना लिए उछल रहा है', अंग्रेज से भिड़े गिल और सरफराज

Updated: Sun, Mar 10 2024 08:59 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के दौरान मैदान पर बवाल देखने को मिला। दरअसल, यहां जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की शुभमन गिल (Shubman Gill) से बहस हुई जिसके बाद सरफराज खान ने भी एक मज़ेदार कमेंट किया जिसका ऑडियो अब वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस घटना के दौरान पहले जॉनी बेयरस्टो ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को छेड़ा था। इंग्लिश खिलाड़ी ने ध्रुव को ताना मारते हुए ये कहा था कि तुमने जिमी को रिटायर्ड होने के बारे में क्या कहा? फिर गिल साथी खिलाड़ी के बचाव में आ गए। उन्होंने बेयरस्टो को बोला तो क्या, तुमने यहां कितने शतक किये हैं?

बेयरस्टो और गिल की बहस हो रही थी इसी बीच सरफराज खान ने भी एक मज़ेदार कमेंट किया। उन्होंने कहा कि चुप बैठने को बोल उसको इस सीरीज में थोड़े रन क्या बना लिये ये उछल रहा है। इस घटना का ऑडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस घटना के तुरंत बाद अगले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए जिसके बाद उन्हें सिर झुकाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें: साइमा Rocked शेफाली Shocked! मैदान पर भिड़ने के बाद लिया बदला; देखें VIDEO

बात करें अगर इस मैच की तो इंडियन टीम ने पहली इनिंग में 477 रन बनाए थे, वहीं इंग्लिश टीम पहली इनिंग में सिर्फ 218 रन ही जोड़ पाई थी। दूसरी इनिंग में भी मेहमान टीम संघर्ष कर रही है और उनके पांच विकेट गिर चुके हैं। अभी उन्होंने सिर्फ 103 रन ही बनाए हैं और वो भारत के पहले इनिंग के स्कोर से 156 रन पीछे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें