Marsh Cup 2022: फाइनल मैच में हिल्टन कार्टराइट ने पकड़ा सुपरमैन कैच, पलट दिया मैच का रिजल्ट, देखें VIDEO

Updated: Sat, Mar 12 2022 11:13 IST
Hilton cartwright one handed catch in marsh cup final against new south wales

Marsh Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार को घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप (Marsh Cup Final) का रोमांचक फाइनल मैच खेला गया था, जिसे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) ने 18 रनों के अंतर से जीत लिया है। इस मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया था जब न्यू साउथ वेल्स की टीम मैच में काफी आगे नज़र आ रही थी, लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हिल्टन कार्टराइट (Hilton Cartwright) ने हवा में डाइव लगाकार एक ऐसा शानदार कैच लपका, जिसने मैच का रिजल्ट ही बदल कर रख दिया। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

फाइनल मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के सामने जीत के लिए 226 रनों का टारगेट रखा। इस रोमांचक मैच में न्यू साउथ वेल्स की बैटिंग के दौरान एक मोड़ ऐसा आया जब पिच पर वेल्स के लिए दो सेट बैटर बल्लेबाजी कर रहे थे और आखिरी 6 ओवरों में सिर्फ 22 रनों की ही जरूरत थी, लेकिन तभी हिल्टन कार्टराइट ने बॉउंड्री पर सुपरमैन अंदाज में हैरतअंगेज कैच लपका और अपनी टीम के लिए जीत की कहानी लिख डाली।

दरअसल, ये कैच न्यू साउथ वेल्स की पारी के 45वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोसेस हेनरिक्स और बेन डॉरसुइस की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ये ओवर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए डॉसी शॉर्ट करने आए थे। इस ओवर की पहली ही बॉल पर हेनरिक्स ने जोरदार सीधा हवाई फायर किया। हिल्टन लॉग ऑन की तरफ फिल्डिंग कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने बॉल को हवा में देखकर दौड़ लगाई और हवा में ही डाइव करते हुए बॉल को बॉउंड्री के पार जाने से पहले से लपक लिया। जब हिल्डन ने ये कैच लपका जब इस खिलाड़ी का पूरा शरीर हवा में था, यहीं वज़ह है कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

हिल्टन कार्टराइट के इस गज़ब के कैच को देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए थे, जिसके बाद वो इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तारीफ करते नज़र आए। बात करें अगर मैच की तो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 9 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए थे, जिसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी न्यू साउथ वेल्स की पूरी टीम सिर्फ 207 रनों पर ही सिमट गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें