Suryakumar Yadav ने फिर जीता दिल, बोले- 'टीम इंडिया का कैप्टन नहीं मैं तो...'

Updated: Sun, Jul 28 2024 18:10 IST
Surykumar Yadav

Suryakumar Yadav Wants to be a Leader: इंडियन टीम श्रीलंका के टूर (IND vs SL) पर है जहां टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में इंडिया ने जीत के साथ सीरीज की शुरुआती की है और इसका श्रेय इंडियन कैप्टन ने अपने खिलाड़ियों को दिया है। सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में मिली जीत के बाद एक दिल छूने वाला बयान भी दिया है।

बीसीसीआई ने खुद SKY का ये वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें वो दिल खोलकर बात करते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने ये कहा कि वो इंडियन टीम का कप्टैन नहीं बनना चाहते, बल्कि वो तो टीम के लिए एक लीडर बनना चाहते हैं। 

सूर्या बोले, 'मैच के दौरान जो स्थिति थी हमने उस हिसाब से टेम्पो सेट किया। हमारी बल्लेबाजी में इतनी गहराई है और खिलाड़ियों में इतनी स्किल्स है कि मुझे पता है कि किसी दिन मेरा स्किल्स नहीं चला तो दूसरे खिलाड़ी संभाल लेंगे। मैं कैप्टन नहीं एक लीडर बनना चाहता हूं। बस दवा से ज्यादा दुआ चलती रहे तो टाइम अच्छा चलता रहेगा। यहां भी अच्छा लगा कि लोग हमें सपोर्ट कर रहे हैं।'

ये खिलाड़ी है टीम का एक्स फैक्टर

इतना ही नहीं, सूर्यकुमार यादव ने टीम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग की भी जमकर तारीफ की। SKY ने तो ये तक कह दिया कि रियान टीम इंडिया के एक्स फैक्टर हैं। वो बोले, 'ये रियान पराग स्पेशल ही हो सकता है। मैंने उसे पहले भी बॉलिंग करते हुए देखा है। उन्होंने आईपीएल में भी गेंदबाजी की है और नेट में भी वो ऐसा करते हैं। यही वजह है कि मैंने पीसी के दौरान भी बोला था कि उसमें एक एक्स फैक्टर है।'

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

आपको बता दें कि इंडिया-श्रीलंका पहले टी20 मैच में शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर्स के ऊपर टीम में रियान पराग को चुना गया था। यहां वो बैटिंग से बुरी तरह फ्लॉप हुए। वो छठे नंबर पर बैटिंग करने आए थे और सिर्फ 2 बॉल पर एक रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद बॉल से उन्होंने श्रीलंकाई खेमे में तबाही मचा दी। रियान ने डेथ में बॉलिंग की और महज़ 1.2 ओवर करके 5 रन देते हुए 3 विकेट चटका डाले। यही वजह है अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें